गुरुवार, 27 मई 2021

बेल के फायदे जो बीमारियों से रखे दूर

 

बेल के अद्धभुत गुण




गर्मियों के मौसम चल रहा है ऐसे में अगर बेल का शर्बत पीने को मिल जाये तो बात ही क्या है ! दोस्तो  आज हम आपको बेल से जुड़ी कुछ 12 जानकारियां देंगे जो शायद आपको पता न हो !

बेल का हमारे देश मे सदियों से उपयोग किया जा रहा खासकर के गर्मियों में ! हमारे देश मे इसका सेवन अलग अलग तरीको से किया जा रहा है ! तो आइए जानते है उनके बारे में 


1)  बेल का अगर शर्बत बनाकर पिया जाए तो यह पेट की सभी बीमारियों को दूर करने में काम आता है !


2) बेल का शर्बत कोलाईटिस (colitis) जैसी बीमारी को भी ठीक करने के लिए मरीज को पिलाया जाता है ! 


3) अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर ( high B.P) की समस्या है तो बेल का 1 पत्ता चबाकर ऊपर से हल्का गुनगुना पानी पी ले तो आपका B P एकदम नार्मल हो जायेगा !


4) बेल के फल का सेवन करने से हाई बीपी , शुगर , कोलोस्ट्रोल और मोटापा सभी नॉर्मल हो सकते है !


5) बेल 100 से ज्यादा बीमारियों में काम आता है !


6) आप अगर चाहे तो बेल का मुरब्बा या बेल की  कैंडी भी खा सकते है ! बाजार में अलग अलग ब्रांड की कैंडी या मुरब्बा उपलब्ध है !


7) पके हुए बेल फल की बजाय कच्चे बेल फल का उपयोग किया जाय तो यह ज्यादा गुणकारी होता है !


8) बेल वात, पित्त और कफ नाशक होता है अगर किसी के गले मे कफ जम गया हो , या पेट मे गर्मी हो गयी हो या किसी को गैस की समस्या हो  आप बेल का फल या शर्बत दोनों में से किसी का इस्तेमाल कर सकते है !


9) आगर किसी को दस्त (loose motion) हो गए तो उसे आप ताजे बेल का शर्बत पिला सकते है जिससे उसके दस्त रुक जाएंगे ! 


10 ) आंतो की सफाई के लिए आप हफ्ते में एक बार बेल या बेल का शर्बत ले सकते है ! 


11) बेल को अलसर की बीमारी में भी लिया जाता है !  


12)  अगर आपको अपच ( indigestion ) की समस्या है तो आप खाली पेट या खाना खाने से 1 घन्टा पहले बेल शर्बत ले सकते है ! 



दोस्तो हमारी यह जानकारी। आपको किसी लगी आप हमें comment करके जरूर बताएं ! हमारे द्वारा बताय गए नुस्खे अगर आप  इस्तमाल कर रहे है और अगर आपको इससे कोई तकलीफ होती है तो तरन्त उस नुस्खे को रोक दे और किसी आयुर्वेदिक वैध से सलाह जले !

क्योंकि हमारा उद्देश्य आपको स्वस्थ रखना है न कि अस्वस्थ रखने का ! 

धन्यवाद ! 

0 $type={blogger}:

एक टिप्पणी भेजें