आज हम आपको एलोवेरा से कुछ जुड़ी जानकारी देना चाहते है ! आज की दौड़ भरी जिंदगी में लोगो को अपनी सेहत का ख्याल रखने का समय ही नही मिलता, खासकर के माताओ को जो सुबह से श्याम तक अपने बच्चो और परिवार की देख रेख में लगी रहती है !
लेकिन हम सभी को चाहिए कि हम अपनी जिंदगी में एलोवेरा का प्रयोग करे ! आइए जानते है एलोवेरा के फायदे !
एलोवेरा को चहरे पर लगाने से चहरे पर चमक बनी रहती है,और यह पेट की बीमारियों में काफी लाभकारी होता है !
जैसे किसी को aciditiy बनती है तो एलोवेरा लेने से acidity में राहत मिलती है , पेट में अगर अल्सर है तो रोज़ सुबह और श्याम को एलोवेरा जूस या एलोवेरा खाने से अलसर काफी हद तक ठीक हो जाते है!
किसी को अगर कब्ज रहती है तो रोज सुबह श्याम एलोवेरा को गुनगुने पानी के साथ लेने से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है!
अगर किसी को मुह में घाव हो जाए तो एलोवेरा को 5 मिंट तक मुह में रखने से घाव धीरे धीरे ठीक हो जाते है!
त्वचा की जलन, और मोटापे को दूर करने में भी एलोवेरा काफी कारगार सिद्ध होता है,
एलोवेरा के सेवन से हमारे शरीर के अंदर जितने भी toxin मौजूद होते है वह सब नष्ट हो जाते है! यंहा तक कि covid जैसे फ्लू को भी एलोवेरा काफी हद तक इसको रोक सकता है!
जिन लोगो को भी शुगर की समस्या रहती है वह रोज एलोवेरा का सेवन करे ! 6 महीने के अंदर आपका शुगर काफी हद तक कंट्रोल हो जाएगा !
0 $type={blogger}:
एक टिप्पणी भेजें