शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

अपराजिता के गुण

 

तो प्यारे मित्रो आज मैं आपको जिस औषधि के बारे में बताने जा रहा हूँ उसका औषधि का नाम है अपराजिता इसको

शंखपुष्पी के नाम से भी जाना जाता है !

यह एक ऐसा पौधा है जिसके गुण अनेक है जैसे कि  इसके फूल जड़ो ओर पतियों से भी औषधि बनाई जाती है !

अगर आपको कैल्शियम की कमी हो गयी है तो आप इसके फूलों का सेवन कर सकते है इसके फूलों में भारी मात्रा में calcium पाया जाता है !

अगर आपको माइग्रेन की समस्या है तो इसके पत्तों से आपका माइग्रेन ठीक भी हो सकता है ,

इसके फूलों को पीस कर गरम पानी में अच्छी तरह उबाल कर साथ मे 2-4 तुलसी की पत्तियां भी डालकर इसका काढ़ा बनाकर पिया जाए तो यह पेट संबंधी सभी बीमारियों में लाभकारी होता है !

अगर आपको बालो की समस्या है जैसे बालो का झड़ना, बाल जल्दी सफेद हो जाना तो आप इसकी पत्तियों को पीस कर बालो में लगा सकते है इससे आपके बाल टूटना बन्द हो जाएंगे!

अगर आपको या आपके बच्चो को भूलने की समस्या है कोई बात आप बार बार भूल जाते है या आपको बच्चे की memory कमजोर हो गयी  है तो आप इसका चूर्ण का सेवन भी कर सकते है इससे आपकी memory एकदम sharp हो जायेगी !

इसके जड़ो को पीस कर साथ में एलोवेरा मिलाकर इसका चहरे पर लगाया जाए तो यह चेहरे की सुंदरता को बड़ा देता है !

पुरानी से पुरानी खाँसी में इसका सेवन बहुत लाभकारी है , आपसे हमारी गुजारिश है कि तो भी इस गुणकारी पौधे को अपने घर में लागए! औऱ इसके गुणो का फायदा उठाये 

0 $type={blogger}:

एक टिप्पणी भेजें