शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

गिलोय के चमत्कारी फायदे



आज हम आपको गिलोय से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे है ,

गिलोय अपने आप में ही बहुत गुणकारी औषधि है और इसके लाभ अनगिनत है!  अगर आपको सर्दी जुकाम जैसी समस्या रहती है तो गिलोय का सेवन इसकेलिए बहुत उत्तम है, इससे सर्दी जुकाम जल्दी ठीक हो जाता है ! 

अगर आपको अस्थमा की समस्या है तो  गिलोय लेने से अस्थमा की समस्या भी काफी हद तक ठीक हो जाती है, 

आजकल लोगो में मोटापे की समस्या काफी देखने को मिलती है और लोग काफी इस मोटापे से परेशान है , गिलोय के साथ एलोवेरा लेने से मोटापे की समस्या भी दूर हो जाती है! यह आजमाया हुआ नुस्खा है !

गिलोय शरीर मे कहीं भी इन्फेक्शन होने नही देता ,  ओर यह इम्युनिटी को भी बढ़ाता है जिससे हमारा शरीर  covid की चपेट में नही आता! इसलिए हमें covid 19 से बचने के लिए गिलोय का सेवन जरूर करना चाहिए!

गिलोय के साथ अगर एलोवेरा, पपीते के पत्ते और तुलसी मिलाकर लिया जाए तो यह हमारे खून में प्लेटलेट को बढ़ा देता है

यह वात, पित्त और कफ नाशक है, यह ब्लड प्रेशर को भी ठीक रखता है ! और thyroid जैसी गंभीर समस्या को भी ठीक करता है 

गिलोय के अंदर कैंसर को भी ठीक करने की क्षमता होती है, गिलोय के साथ एलोवेरा , wheat grass , और नीम लेने से कैंसर जैसे बीमारी से बचा जा सकता है ! 


सोमवार, 12 अप्रैल 2021

नीम एक औषधी




नमस्कार मित्रों आज हम आपको नीम के बारे में चर्चा करेंगे,
नीम एक बहुत ही उयोगी औषधि है जिसके सेवन से प्रयोग से हमे कई बीमारियों से निजात मिल सकता है!👌

जैसे कि अगर आपको डाइबिटीज़ यानी शुगर की समस्या है  तो आप नीम का सेवन कर सकते है इसके सेवन से डाइबिटीज़ कंट्रोल हो जाता है ! 👌

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

अपराजिता के गुण

 

तो प्यारे मित्रो आज मैं आपको जिस औषधि के बारे में बताने जा रहा हूँ उसका औषधि का नाम है अपराजिता इसको

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

नींबू से बाल कैसे बढ़ाएं ? ( How to increase hair by using lemon )




नींबू तो आप सब लोग जानते ही होंगे, औऱ घरो में भी नींबू का इस्तेमाल होता ही रहता पर क्या आप जानते है कि नींबू हमारी सेहत के लिए

एलोवेरा के फायदे जानिए



आज हम आपको एलोवेरा से कुछ जुड़ी जानकारी देना चाहते है ! आज की दौड़ भरी जिंदगी में लोगो को अपनी सेहत का ख्याल