आज हम आपको गिलोय से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे है ,
गिलोय अपने आप में ही बहुत गुणकारी औषधि है और इसके लाभ अनगिनत है! अगर आपको सर्दी जुकाम जैसी समस्या रहती है तो गिलोय का सेवन इसकेलिए बहुत उत्तम है, इससे सर्दी जुकाम जल्दी ठीक हो जाता है !
अगर आपको अस्थमा की समस्या है तो गिलोय लेने से अस्थमा की समस्या भी काफी हद तक ठीक हो जाती है,
आजकल लोगो में मोटापे की समस्या काफी देखने को मिलती है और लोग काफी इस मोटापे से परेशान है , गिलोय के साथ एलोवेरा लेने से मोटापे की समस्या भी दूर हो जाती है! यह आजमाया हुआ नुस्खा है !
गिलोय शरीर मे कहीं भी इन्फेक्शन होने नही देता , ओर यह इम्युनिटी को भी बढ़ाता है जिससे हमारा शरीर covid की चपेट में नही आता! इसलिए हमें covid 19 से बचने के लिए गिलोय का सेवन जरूर करना चाहिए!
गिलोय के साथ अगर एलोवेरा, पपीते के पत्ते और तुलसी मिलाकर लिया जाए तो यह हमारे खून में प्लेटलेट को बढ़ा देता है
यह वात, पित्त और कफ नाशक है, यह ब्लड प्रेशर को भी ठीक रखता है ! और thyroid जैसी गंभीर समस्या को भी ठीक करता है
गिलोय के अंदर कैंसर को भी ठीक करने की क्षमता होती है, गिलोय के साथ एलोवेरा , wheat grass , और नीम लेने से कैंसर जैसे बीमारी से बचा जा सकता है !